Realme ने लॉन्च किया अपना नया Realme plus 5Gपरफोरमेंस और फास्ट चार्ज लोगों का खींच रहा, ध्यान ज्यादा जानने के लिए देखे–

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो है Realme plus 5G यह फोन रियलमी 12 प्रो का सक्सेसर है। रियलमी अपने फोन के डिजाईन में कुछ नया करने के लिए जाना जाता है वैसा ही कुछ इन्होनें Realme plus 5G के साथ भी किया है Realme plus 5G आपको डिजाईन और परफोरमेंस के लिए आपको बहुत पसंद आने वाला है

Realme ने भारत में आज यानी 29 अगस्त को Realme 13 5G सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Realme plus 5G और Realme plus 5G स्मार्टफोन्स को पेश किया गया है। आगे इश पोस्ट में हम आपको सीरीज के बड़े वेरिएंट Realme 13 Plus 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डिटेल की जनकारी देंगे। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC देखने को मिलेगा। Realme 13 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स कीRealme

Realme 13 प्लस 5G में क्या नया है?

Realme 13 5G सीरीज, Realme 12 5G सीरीज का अपग्रेड है, जिसे इस साल की शुरुआत में मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह कुछ ही महीने पुराना है, लेकिन नए Realme फोन कुछ उल्लेखनीय अपग्रेड प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, Realme 13+ में अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट 2,000 निट्स डिस्प्ले और फास्ट 80W चार्जिंग है। यह नए चिपसेट और AI क्लियर वॉयस और AI स्मार्ट लूप सहित AI सुविधाएं हैं।

वहीं, Realme 13+ में गेमिंग के लिए GT मोड है, जो नंबर सीरीज में पहली बार आया है। यह एक समर्पित गेमिंग मोड है जिसमें गीक पावर ट्यूनिंग, क्विक स्टार्टअप, गेम फ़िल्टर और बुलेट नोटिफिकेशन के साथ फोकस मोड जैसी सुविधाएं हैं।

Realme 13 Plus 5G का प्राइस और सेल डिटेल

  • Realme 13 Plus 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये है। फोन में 12GB रैम एक्सपेंडेबल है।
  • Realme 13 Plus 5G सीरीज की पहली बिक्री 6 सितंबर को Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होगी।
  • फोन के साथ कंपनी ने 1,500 रुपये के कैशबैक बेनिफिट्स का भी ऐलान किया है। वहीं, लिमिटेड प्री-बुक ऑफर में 3,000 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। प्री-बुकिंग आज से शुरु है।
  • आप Realme 13+ 5G विक्ट्री गोल्ड और स्पीड ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे।

Realme 13 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • डिस्प्ले: रियलमी 13+ 5G में शानदार स्क्रीन दी गई है, जिसमें सिल्की-स्मूद टच रिस्पॉन्सिवनेस मिलता है। डिवाइस में 6.67-इंच सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले है जो कि रिजोल्यूशन FHD+ 2400 × 1080, रिफ्रेश रेट: 60 / 120Hz सैंपलिंग रेट: 180Hz / 1200Hz कॉन्ट्रॉस्ट रेशियो: 6000000:1, ब्राइटनेस: 600 / 1200 / 2000nit कलर सेचुरेशन: 100% P3 Pro-XDR डिस्प्ले से लैस है।
  • प्रोसेसर: Realme ने इस फोन में Mali-G615 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट (Cortex A78 2.5Ghz 4 × Cortex A55) दिया है जो कि पहला स्मार्टफोन है, जिसे इस SOC के साथ पेश किया गया है। यह पावरफुल प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस तकनीक पर निर्मित और बेहतरीन पावर और दक्षता प्रदान करने के साथ ही सहज मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए तैयार है।
  • कैमरा: इस फोन में f / 1.8 अपर्चर व OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए f / 2.4 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि OIS की बदौलत वीडियो कैप्चर क्षमताएं भी काफी प्रभावशाली हैं।
  • बैटरी व चार्जिंग: इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W अल्ट्रा चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं, कंपनी का दावा है कि 100 चार्ज साइकिल के बाद 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी बरकरार रहती है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि 25 डिग्री सेल्सियस के कमरे के तापमान पर, यह 18 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो सकता है और 44 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंडरॉयड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर कार्य करता है। इस फोन के साथ कंपनी ने दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट व 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेस्ट दे रही है।
  • अन्य विशेषताएं: फोन IP65 धूल और पानी प्रतिरोध, रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक, वाई-फाई 6, वाष्प शीतलन प्रणाली से लैस है।
Related Posts