fresh khabar

Realme ने लॉन्च किया अपना नया Realme plus 5Gपरफोरमेंस और फास्ट चार्ज लोगों का खींच रहा, ध्यान ज्यादा जानने के लिए देखे–

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो है Realme plus 5G यह फोन रियलमी 12 प्रो का सक्सेसर है। रियलमी अपने फोन के डिजाईन में कुछ नया करने के लिए जाना जाता है वैसा ही कुछ इन्होनें Realme plus 5G के साथ भी किया है Realme plus 5G आपको डिजाईन और परफोरमेंस के लिए आपको बहुत पसंद आने वाला है

Realme ने भारत में आज यानी 29 अगस्त को Realme 13 5G सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Realme plus 5G और Realme plus 5G स्मार्टफोन्स को पेश किया गया है। आगे इश पोस्ट में हम आपको सीरीज के बड़े वेरिएंट Realme 13 Plus 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डिटेल की जनकारी देंगे। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC देखने को मिलेगा। Realme 13 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स कीRealme

Realme 13 प्लस 5G में क्या नया है?

Realme 13 5G सीरीज, Realme 12 5G सीरीज का अपग्रेड है, जिसे इस साल की शुरुआत में मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह कुछ ही महीने पुराना है, लेकिन नए Realme फोन कुछ उल्लेखनीय अपग्रेड प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, Realme 13+ में अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट 2,000 निट्स डिस्प्ले और फास्ट 80W चार्जिंग है। यह नए चिपसेट और AI क्लियर वॉयस और AI स्मार्ट लूप सहित AI सुविधाएं हैं।

वहीं, Realme 13+ में गेमिंग के लिए GT मोड है, जो नंबर सीरीज में पहली बार आया है। यह एक समर्पित गेमिंग मोड है जिसमें गीक पावर ट्यूनिंग, क्विक स्टार्टअप, गेम फ़िल्टर और बुलेट नोटिफिकेशन के साथ फोकस मोड जैसी सुविधाएं हैं।

Realme 13 Plus 5G का प्राइस और सेल डिटेल

Realme 13 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Exit mobile version