Realme 13 pro+ Launch Date, Specification & price in india: रियलमी ने लान्च किया अपने प्राइज सेगमेंट का सबसे बेस्ट “कैमरा स्माटफोन” कीमत बस इतनी
रियलमी 13 प्रो सीरीज इंडिया में पेश हो गई है। इस सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G लॉन्च हुए हैं। Dual Sony LYT कैमरा, 12GB RAM और 5,200mAh Battery के साथ ही इनमें AI फीचर्स भी मिलते हैं। सीरीज के सबसे बड़े मॉडल रियलमी 13 प्रो प्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme 13 pro+5g specification
प्रोसेसर
- Snapdragon 7s Gen 2 (4nm)
- 2.4GHz 8-Core प्रोसेसर
रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इस आक्टाकोर प्रोसेसर में 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले चार एआरएम कोर्टेक्स-ए78 कोर तथा 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले चार एआरएम कोर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन एड्रेनो 710 जीपीयू सपोर्ट करता है।
91मोबाइल्स टेस्टिंग टीम ने जब फोन परफॉर्मेंस को चेक किया तो 617481 AnTuTu Score प्राप्त हुआ है। वहीं गीकबेंच सिंगल-कोर में इस मोबाइल को 916 स्कोर तथा मल्टी-कोर में 2815 प्वाइंट्स मिले है। वहीं टेस्टिंग के दौरान डिवाइस AI Score 471 रहा।
ओएस
- realme UI 5.0
- Android 14
यह नया रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्ररॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के ही रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने फोन को 2 साल की ओएस अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश कर रही है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 16 के लिए तैयार है।
Realme 13 pro+5g display
डिस्प्ले
- 6.7″ FHD+ AMOLED
- 120Hz Refresh Rate
रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Realme 13 Pro+ की स्क्रीन पर 2000निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलती है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई से प्रोटेक्ट किया गया है।
Realme 13 pro+5g Camera
सबसे पहले तो बता दें कि रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें दो सोनी एलवाईटी लेंस दिए गए है। यह मोबाइल फोन HyperImage+ तकनीक से लैस है तथा इसमें AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और AI Audio Zoom जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिलते हैं।
कैमरा सेंसर्स की बात करें तो Realme 13 Pro+ के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 1/1.56 इंच 50MP Sony LYT-701 मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही मोबाइल में एफ/2.65 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT-600 Periscope लेंस मौजूद है। ये दोनों कैमरा सेंसर OIS तकनीक से लैस किए गए हैं।
फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस दिया मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी फोन 32 Megapixel फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है। यह मोबाइल 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 73mm फोकल लेंथ, इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
Realme 13 pro+5g Ram & storage
मेमोरी
- 12GB LPDDR4X RAM
- 512GB UFS 3.1 Storage
इंडियन मार्केट में रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं अन्य दोनों वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी तथा 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
Realme 13 pro+5g Battery
बैटरी
- 5,200mAh Battery
- 80W SUPERVOOC Charge
पावर बैकअप के लिए Realme 13 Pro+ 5G फोन तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसे 1600 बार चार्ज करने के बाद ही बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से अधिक ही रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने जब इस मोबाइल में 30 मिनट तक YouTube चलाया तो बैटरी में 5% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं आधा घंटा यानी 30 मिनट पर Ultra HDR में BGMI गेम खेलने पर 8 प्रतिशत बैटरी की खपत हुई।
Realme 13 pro+5g Price in india
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹34,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹36,999
रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है तथा इसके 12जीबी रैम वाले 256जीबी वेरिएंट का रेट 34,999 रुपये व 512जीबी वेरिएंट का प्राइस 36999 रुपये है। इस रियलमी स्मार्टफोन को Monet Gold और Emerald Green कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी तथा कंपनी की ओर से 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाएगा।