fresh khabar

विराट कोहली ने फिर तोड़ा टेस्ट में अपना पुराण रिकॉर्ड । अपने टेस्ट मैच करियर में 9000 से ज्यादा बनाये रन …..जानने के लिए देखे :-

 

India vs New Zealand LIVE Score 1st Test Day 3: बेंगलुरु में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए थे और 356 रनों की बढ़त हासिल की थी  पहली पारी में इंडिया 46 रन पर ही निपट गयी थी

 

India vs New Zealand LIVE Score 1st Test Day 3: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज यानी शुक्रवार 18 अक्टूबर को इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। इस मैच में पहले दिन का खेल तो बारिश के कारण खराब हो गया था । लेकिन टीम इंडिया का दूसरा दिन अच्छा नहीं गया। टीम इंडिया ने 46 रनों पर घुटने टेक दिए थे और न्यूजीलैंड ने 130 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली थी। पर तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने फिर से दमदार खेल दिखाया और रचिन रविंद्र के शतक, टिम साउदी और डेवन कॉनवे के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने 402 का स्कोर हासिल किया और 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की भारत ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। रोहित और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी 52 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 63 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। आगे का मोर्चा सरफराज और कोहली ने संभाला कोहली ने  102 गेंदों में 70 रन बनाये और सरफराज ने 78 गेंदों में 70 रन बनाये । कोहली ने आज के टेस्ट मैच में 70 रन बनाने के साथ – साथ  अपने टेस्ट करियर का 9000 रन भी  पार कर लिया । इसी के साथ विराट कोहली भारतीए टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से चौथे खिलाडी बन गए है। पहले नंबर पार सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ दूसरे नंबर पार राहुल द्रविड़ 13265 रन के साथ और तीसरे नंबर पार सुनील गावस्कर 10122 रन के साथ विराट कोहली से आगे है । 

Exit mobile version