fresh khabar

Deadpool & Wolverine movie review:- Deadpool और Wolverine की जोड़ी ने तो बॉक्सऑफिस में धमाल मचा दिया ! ज्यादा जानने के लिए देखें

सबसे पहले तो आपको बता दें कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को जिस फिल्म का इंतिजार था। वो फिल्म ‘डेडपूल और वुंल्वरीन सिनेमाघरों में 26 जुलाई को आ चुकी है। डेडपुल का क्रेज तो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स के दिल में है ही पर फिल्म में डेडपुल के साफ वुल्वरीन के आ जाने से फैंस के दिल में अलग ही उत्साह है। एक तरफ वेड विल्सन यानी डेडपुल (रायन रेनाॅल्ड्स) और दूसरी तरफ वुल्वरनि(ह्यू जैकमैन) को देखना काफी दिलचस्प होगा। स्क्रीन पर रायन और ह्यू की जोड़ी काफी पसंद आने वाली है। रायन की काॅमेडी और ह्यू जैैक्सन के जबरदस्त एक्शन के बीच आप एक मिनट के लिए भी सीट छोड़ना पसंद नहीं करेंगे

फिल्म की शुरूआत होती है वेड विल्सन (डेडपूल ) की धमाकेदार एंट्री के साथ, वेड का मानना है कि एक्स-मैन वुलवरीन मरा नहीं है, बल्कि वो जिंदा है। बता दे फिल्म ‘लोगन’ में वुल्वरीन को दफना दिया गया था। वेड को एवेंजर्स और एक्स-मैन टीम से रिजेक्ट किया जा चुका है और उसकी गर्लफ्रेड भी उससे अलग हो चुकी है। ऐसे में वह हर हाल में वुल्वरिन को ढुढ़ना चाहता है। फिलहाल वह एक आम आदमी की जिंदगी जी रहा है। लेकिन इसी बीच वेड विल्सन को टाईम वेरिएंट अथाॅरिटी के एजेंट मिस्टर पैराडॅाक्स (मैथ्यू मैकफैडेन) पृथ्वी 616 की शाश्वत समय रेखा में शामिल होने का ऑफर  देता है।

वेड को पैराडाॅक्स बताता है कि लोगन की मौत के बाद समयरेखा बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उसकी (डेडपूल) दुनिया खत्म होने वाली है। यह सुनते ही डेडपुल मल्टीवर्स में लोगन का वैरिएंट ढूंढ़ने निकल पड़ता है। लोगन के कई अजीबोगरीब वैरिंएट्स से टकराने के बाद आखिरकार वह एक लोगन (ह्यू जैकमैन) को अपने साथ टीवीए में ले आता है। पैराडाॅक्स इन दोनों को ऐसी रेगिस्तान धरती में भेज देता है, जिसका नाम ‘शून्य लोक’ होता है और जहां से कोई वापस लौटकर नहीं आता है।

‘शून्य लोक’ में डेडपुल और वुल्वरीन की भिडंत खूंखार नोवा एम्मा कोरिन से होती है। अब सवाल ये उठता है कि क्या डेडपूल और वुल्वरीन ‘शून्य लोक’ से वापस लौटकर आ पाएंगे? क्या दोनों की जोड़ी अपनी दुनिया को बचा पायेगी? इन सवालों के जवाब के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी।

Exit mobile version